आन्तरिक परिवाद समिति

लैंगिक/यौन उत्पीडन से संबंधित महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) संरक्षण अधिनियम 2013, दिनांक 09 दिसम्बर 2013 से लागू है । राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी, बनलेख जनपद बागेश्वर में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड हल्द्वानी (नैनीताल) के पत्रांक संख्या 2590/2023-24 के तत्वाधान मे दिनांक 17 अगस्त 2023 के द्वारा महाविद्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है।

Understanding Sexual Harassment

यौन उत्पीड़न क्या है?

· शारीरिक सम्पर्क या उससे अधिक।

· शारीरिक संबंधों के लिए दबाव डालना।

· यौन संबंधित रंगीन संकेत/चित्र।

· अश्लील चलचित्र दिखाना।

· असहज लगने वाले शारीरिक/मौखिक/अमौखिक यौन आचरण।

woman holding paper with metoo sign written
woman holding paper with metoo sign written

हम लैंगिक उत्पीड़न के खिलाफ हैं। हम सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करते हैं।

क्या आपका लैंगिक/यौन उत्पीड़न किया जा रहा है?

यदि आप एक महिला (छात्रा/कर्मचारी) है और आपके कार्यस्थल/महाविद्यालय/विभाग/ या अन्य किसी स्थान पर यौन उत्पीडन किया जा रहा है या आप किसी अन्य उत्पीडित महिला की सहायता करना चाहती है तोः

अध्यक्ष

प्राचार्य, प्रो. हरिओम प्रकाश सिंह

मोबाइल नंबर - 9719239945

ईमेल आईडी – gugdugnakri@gmail.com

प्रभारी

श्रीमती दिव्या कटियार

असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान

मोबाइल नंबर - 9675674048

ईमेल आईडी – divyakatiyarlovely@gmail.com

सदस्य

डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता

असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र

मोबाइल नंबर - 8533098162

ईमेल आईडी – prafull18feb@gmail.com

सदस्य

डॉ. विवेक कुमार

असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत

मोबाइल नंबर - 8468087063

ईमेल आईडी – astprof-dgbgwr-hedu@ukgovernment.in

सदस्य

डॉ. गोपाल राम

असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी

मोबाइल नंबर - 8077992988

ईमेल आईडी – a.gopalram@yahoo.in

gray computer monitor

संपर्क करें

महाविद्यालय में आन्तरिक परिवाद समिति से संपर्क करें।