शहीदमहेन्द्रसिंहभाकुनीराजकीयमहाविद्यालयः दुगनाकुरी (बनलेखम्), जनपदम् बागेश्वरम्

Admission Open for B.A. 2025-26 Session

राजकीय महाविद्यालय, दुगनाकुरी में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (B.A.) में प्रवेश लेने के लिए आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है । प्रस्तुत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आपको समर्थ पोर्टल - ukadmission.samarth.ac.in से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा । जिसे आप अपने घर बैठे या नजदीकी CSC केन्द्र पर जाकर भी कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की तिथि 01 जून से 19 सितम्बर (11:55PM) 2025 है महाविद्यालय में प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए बैनर पर दिये मोबाईल नम्बर पर फोन कर सकते हैं ।