College Sports Facilities
Explore our world-class sports facilities, offering diverse opportunities for student athletes.
Sports Facilities Overview
Explore our college sports facilities, offering diverse activities for all students and athletes.
राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में क्रीड़ा विभाग की स्थापना हुई और क्रीड़ा विभाग महाविद्यालय का महत्वपूर्ण विभाग है। इस विभाग द्वारा समस्त छात्रों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु अनेकों प्रतिस्पर्धा खेलों का आयोजन किया जाता है, जो कि उत्तरोत्तर छात्रों को आत्मबल से प्रेरित करता है। सत्र 2022-23 की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा किया गया । जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत पुरस्कार प्राप्त किये । महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के मध्य होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताऐं निम्न हैं -
1. दौड - छात्र एवं छात्रा वर्ग - 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर
2. गोला फेंक - छात्र एवं छात्रा वर्ग
3. चक्का फेंक - छात्र एवं छात्रा वर्ग
4. भाला फेंक - छात्र एवं छात्रा वर्ग
5. लम्बी कूद - छात्र एवं छात्रा वर्ग
6. ऊँची कूद - छात्र एवं छात्रा वर्ग














Students play following sports
Designed Developed and Maintained by
Dr. Vivek Kumar (Assistant Professor, Sanskrit)
Shaheed Mahendra Singh Bhakuni Rajkiya Mahavidyalaya Dugnakuri (Banlekh), Janpad Bageshwar
Admission Process
Fee Structure